मऊ
दहेज हत्या का मामला, पति और ससुर गिरफ्तार
मधुबन (मऊ) । स्थानीय नहर चौक पर कुछ दिन पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका शालू वर्मा के पिता राकेश वर्मा ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया था।
इस मामले में पुलिस ने पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी पुलिस को रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पति प्रदीप वर्मा और ससुर श्यामसुंदर वर्मा बस स्टैंड के पास मौजूद हैं।
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को वहीं से पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी की देखरेख में कस्बा इंचार्ज संजय कुमार उपाध्याय ने टीम के साथ इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया।