गोरखपुर
दहेज में 10 लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट, घर से निकाला
मंडलायुक्त के निर्देश पर पति, सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। जिले के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के बकुलही गांव निवासिनी मोनिका पुत्री शिवशंकर ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का विवाह 5 दिसंबर 2024 को सचिन गौतम पुत्र राजकुमार गौतम, निवासी वैशाली इनक्लेव महानंदनपुरम, थाना चंदौली, जिला संभल के साथ हुआ था। विवाह के समय पीड़िता के परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार लगभग छह लाख रुपये नकद, एक चार पहिया वाहन, आभूषण एवं अन्य घरेलू सामान उपहार स्वरूप दिया था।
पीड़िता का आरोप है कि विदाई के बाद ससुराल पहुंचते ही पति, सास और ससुर द्वारा दहेज कम लाने का ताना देते हुए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि कुछ समय बाद ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये नकद की मांग शुरू कर दी। परिजनों द्वारा असमर्थता जताने पर उत्पीड़न और बढ़ गया।
पीड़िता के अनुसार, ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे उसकी बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने मंडलायुक्त गोरखपुर से न्याय की गुहार लगाई।
मंडलायुक्त के आदेश पर हरपुर-बुदहट पुलिस ने आरोपी पति सचिन गौतम, ससुर राजकुमार गौतम और सास गीता गौतम के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115(2), 352, 351(3) तथा 3/4 दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
