अपराध
दहेज में दो लाख नहीं मिले तो फोन पर दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

वाराणसी में दहेज के लिए दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर चौहट्टा ला खां की निवासी तस्कीन का पति, मोहम्मद ताहिर मेहंदी ने उसे फोन पर तीन बार तलाक दिया। तस्कीन ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया, जिसके बाद आदमपुर थाने में उसके पति और अन्य परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
तस्कीन ने बताया कि उसका विवाह 7 अगस्त 2014 को मोहम्मद ताहिर के साथ हुआ था। ससुराल पहुंचने के बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके देवर भी उसके साथ बुरा व्यवहार करते थे। 14 मई 2023 को उसे अपने मायके से दो लाख रुपये मंगाने के लिए कहा गया। एक दिन बाद उसके जेठों ने बच्चों के साथ मिलकर उसे मायके छोड़ दिया और वह लंबे समय तक अपने पति के लौटने का इंतजार करती रही। जब 10 अगस्त 2024 को उसने फोन किया तो उसके पति ने गाली देते हुए तलाक की बात कही और फोन काट दिया। इस प्रकार उसने तीन बार तलाक कहकर तस्कीन से संबंध तोड़ दिया।