अपराध
दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
वाराणसी। लोहता थानाक्षेत्र की छतौनी गाव की रहने वाली सियाराम पटेल की पुत्री ने अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवम मुख्यालय वाराणसी से शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि मेरी शादी चौदह जुलाई वर्ष इक्कीस में शिवपुर के शहाबुद्दीनपुर निवासी सुभाष पटेल पुत्र लल्लू पटेल के साथ हुई थी लेकिन शादी के बाद से मेरे पति सास ससुर ननद नददोई एवम देवर देवरानी सब दहेज को लेकर ताना मेहना मारने लगे जिससे अजीज आकर सब मुझे घर से भगा दिए और ससुराल वाले लेकर नही जा रहे है,पीड़िता की शिकायत पर शिवपुर पुलिस ने सुभाष पटेल लल्लू पटेल,राजेन्द्र पटेल,पारस पटेल,शांति देवी,निवासीगण शहाबुद्दीनपुर थाना शिवपुर वाराणसी एवम ननद अनिता पत्नी विनोद पटेल निवासी नरायनपुर तकिया अदलहाट जनपद मिर्जापुर के खिलाफ दहेज की धाराओ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शिवपुर थाने की महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक रंजना उपाध्याय के द्वारा किया जा रहा है|