अपराध
दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के (सरायनंदन) खोजवा की विवाहिता ने अपने पति, सास, ससुर, देवर व अन्य के साथ विवाह कराने वाले अगुआ के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट भेलूपुर थाने में दर्ज कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामले की विवेचना की जा रही है। पीड़िता विवाहिता का आरोप है कि उसके पति और उसके मायके वालों से निकाह होने के कुछ दिन बाद 2 लाख रुपया की नगदी मांगी गई। जिससे मायके वालों ने असमर्थता व्यक्त होने पर विवाहिता को उसके पति सहित ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू किया। किसी तरीके से ससुराल से भागकर मायके चली गई। इस संबंध में जब अगुआ से पूछा गया तो उसने भी गाली गलौज देना शुरू किया। परेशान होकर विवाहिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।