वाराणसी
दहेज प्रताड़ना के साथ जबरन गर्भपात, पति समेत छह पर मुकदमा

वाराणसी। जिले के कैंट थाना क्षेत्र में अलंकृता मिश्रा ने अपने पति कुणाल पांडेय और ससुराल के पांच अन्य सदस्यों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अलंकृता का कहना है कि मार्च 2024 में हुई शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। शादी में उनके पिता ने 35 लाख रुपये मूल्य के सामान और नकद दिए थे, लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष ने 23 लाख रुपये और एक चारपहिया वाहन की मांग की।
आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और घर से निकाल दिया गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि गर्भवती होने के बाद उन्हें जबरन पेय पदार्थ पिलाकर गर्भपात करा दिया गया। पुलिस के अनुसार, पति कुणाल पांडेय, सास चंद्रिका पांडेय, ससुर श्रीनारायण पांडेय, ननद नंदिता पांडेय, जेठानी विनीता पांडेय और देवर पुलकित पाठक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज किया गया है।