वाराणसी
दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट और गर्भपात कराने का आरोप, केस दर्ज
वाराणसी। जिले के चोलापुर क्षेत्र के लालमन कोट गांव की रहने वाली एक महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग, उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ममता यादव के अनुसार, उसका विवाह वर्ष 2020 में प्रकाश यादव के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग तीन लाख रुपये नकद और एक गाड़ी की मांग कर रहे थे। आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2024 में पति ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।
वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Continue Reading
