वाराणसी
दहेज के लिए विवाहिता की पिटाई, सीपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। दहेज में बाइक और चेन की मांग पूरी न होने पर विवाहिता हिना बेगम की पिटाई के मामले में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कुड़ी गांव निवासी हिना बेगम ने बताया कि उसकी शादी 24 नवंबर 2023 को भदोही के सदर थाना क्षेत्र के आलमपुर फरीदन का पोखरा निवासी ओलायत के साथ हुई थी। शादी में मायके वालों ने दहेज दिया था।
शादी के बाद पति, ससुर, सास रजिया बेगम और ननद साइवा, बहाना, शमा, शकीना और जैनब ने कम दहेज लाने का बहाना बनाकर हिना बेगम की पिटाई की। इसके साथ ही बाइक और चेन की मांग भी की गई। पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों की लापरवाही के कारण उसका बच्चा मृत जन्मा और दवा व इलाज नहीं कराया गया।
थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
