गोरखपुर
दहेज उत्पीड़न में पति समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज

गोरखपुर। जिले में दहेज उत्पीड़न का एक और मामला प्रकाश में आया है। विवाह के कुछ वर्ष बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में अतिरिक्त रकम और कार की मांग को लेकर पीड़िता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला ने बताया कि शादी के समय परिजनों ने अपनी क्षमता अनुसार काफी उपहार और नकद राशि दी थी, लेकिन ससुराल पक्ष की मांगें बढ़ती चली गईं।
पीड़िता का कहना है कि ससुरालवालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, यहां तक कि कई बार घर से बाहर निकालने की धमकी भी दी। लंबे समय तक चुप रहने के बाद आखिरकार महिला ने हिम्मत जुटाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के मामलों में पीड़िताओं को तत्काल सहायता और सुरक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।