गाजीपुर
दही की प्लेट में मिला मरा हुआ चूहा, ढाबा सीज
गाजीपुर। गाजीपुर–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित न्यू सम्राट ढाबा में परोसे गए भोजन में मरा हुआ चूहा मिलने से हड़कंप मच गया। दही की प्लेट में चूहा दिखाई देने के बाद ग्राहकों ने कड़ी नाराजगी जताई और मौके पर ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि हाईवे पर स्थित इस ढाबे पर भोजन करने पहुंचे ग्राहकों ने जब दही मंगवाई, तो उसकी प्लेट में मरा हुआ चूहा देखकर सभी हैरान रह गए। इस गंभीर लापरवाही को लेकर ग्राहकों ने ढाबा कर्मियों से तत्काल शिकायत की और साफ-सफाई पर सवाल खड़े किए। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों और यात्रियों में रोष फैल गया। लोगों ने हाईवे पर स्थित ढाबों और होटलों में खाद्य सुरक्षा मानकों के पालन पर चिंता जताई। वायरल वीडियो में दही की कटोरी में मरा हुआ चूहा साफ दिखाई दे रहा है, जिससे भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता पर गंभीर सवाल उठे हैं।

शिकायत और वीडियो के संज्ञान में आने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने संबंधित ढाबे पर छापेमारी की। जांच के दौरान कई खामियां पाए जाने पर प्रशासन ने ढाबे को सीज कर दिया। साथ ही, खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद लोगों में नाराजगी के साथ-साथ डर का माहौल भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि हाईवे के नामी ढाबों की स्थिति ऐसी है, तो अन्य छोटे ढाबों और होटलों की स्थिति और भी चिंताजनक हो सकती है। लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर स्थित सभी खानपान प्रतिष्ठानों की नियमित और सख्त जांच की मांग की है।
हाईवे पर बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही को देखते हुए यह मामला खाद्य सुरक्षा के लिहाज से गंभीर माना जा रहा है। घटना के बाद संबंधित ढाबे की छवि को भी गहरा नुकसान पहुंचा है।
