Connect with us

चन्दौली

दवा व्यवसायी की हत्या में तीन साजिशकर्ता गिरफ्तार, शूटर की तलाश में टीमें गठित

Published

on

चंदौली। जिले के मुगलसराय में मेडिकल स्टोर संचालक रोहिताश पाल उर्फ रोमी पाल की हत्या के मामले का पुलिस ने आठ दिन बाद खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार यह हत्या कन्हैया टॉकीज की विवादित भूमि को लेकर रची गई साजिश के तहत कराई गई थी।

पुलिस ने इस विवाद से जुड़े तीन साजिशकर्ताओं ओमप्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल और शराब व्यवसायी भानू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हत्या को अंजाम देने वाला शूटर अभी फरार है। उसकी तलाश के लिए एसपी चंदौली ने नौ टीमें गठित की हैं। पुलिस ने बताया कि साजिश में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। केस से जुड़े साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

कब और कैसे हुई वारदात ?

बीते 18 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे रोहिताश पाल अपने पॉपुलर मेडिकल स्टोर को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उनके सिर में गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उन्हें भतीजे और स्टाफ ने पहले आनंद अस्पताल, फिर मेटिस अस्पताल और वहां से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मुगलसराय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

वारदात के पीछे भूमि विवाद

Advertisement

पूछताछ में सामने आया कि कन्हैया टॉकीज की पैतृक संपत्ति को लेकर रोहिताश पाल और भानू जायसवाल के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। आरोप है कि मृतक के दादा राजाराम की दूसरी पत्नी की बेटियों ने कथित रूप से जमीन अपने नाम दर्ज कराकर उसे कम कीमत पर भानू जायसवाल को बेच दिया था।

इस भूमि पर कब्जा लेने का प्रयास रोहिताश लगातार रोक रहे थे और उन्होंने इस संबंध में अदालत में मुकदमा संख्या 553/23 दायर कर रखा था। लंबे प्रयासों के बावजूद भानू को कब्जा नहीं मिला, जिसके बाद उसने ओमप्रकाश और मनोज जायसवाल के साथ मिलकर रोहिताश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले

एडीजी वाराणसी जोन और डीआईजी के निर्देश पर एसपी चंदौली ने स्वाट, सर्विलांस और मुगलसराय पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीनों साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया। भानू जायसवाल पर वाराणसी और चंदौली में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, रंगदारी और आबकारी अधिनियम से जुड़े केस शामिल हैं। ओमप्रकाश और मनोज जायसवाल भी इसी हत्या की एफआईआर में नामजद हैं।

शूटर की तलाश जारी

Advertisement

एसपी चंदौली ने बताया कि शूटर की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कुल 9 पुलिस टीमें लगाई गई हैं। इस कार्रवाई में मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह, स्वाट प्रभारी आशीष मिश्रा, अपराध निरीक्षक चंद्रकेश शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page