अपराध
दर्शनार्थियों के मोबाइल और आभूषण चोरी करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
तीन महिला चोरों ने बताया घटना को अंजाम देने का तरीका
रिपोर्ट – शुभम कुमार सिंह
वाराणसी की कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भुतई इमली के पास से एक अभियुक्त समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। यह सभी इतने शातिर थे कि दर्शनार्थियों के आभूषण और मोबाइल पर पलक झपकते ही हाथ साफ कर देते थे। बाबा काल भैरव मंदिर परिसर के आसपास इनका जमावड़ा होता था। भीड़ का फायदा उठाकर यह पलक झपकते ही चोरी कर लेते थे। गिरफ्तारी के बाद इन सभी अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला अभियुक्ता ने बताया कि, “हम लोग बिहार राज्य से सटे जिले बनारस, चंदौली इत्यादि जगहों पर मंदिर व रेलवे स्टेशनों पर भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं की चैन, कान की बाली व मोबाइल फोन की चोरी कर लेते है। चोरी किये गये सामान को चलते राहगीर को औने पौने दाम पर बेचकर अपने घर को निकल जाते है। हम लोगों ने काल भैरव मंदिर परिसर से कई महिलाओं के गहनों की चोरी की तथा मेरे साथ आये सोनू, भीड़ में दर्शनार्थियों की मोबाइल को जेब से निकालकर चोरी कर लेता था।”
गिरफ्तार हुए अभियुक्त का नाम सोनू कुमार (22 वर्षीय) है जो बिहियां महथी माई कालोनी थाना बिहियां, भोजपुर, बिहार का रहने वाला है। इसके अलावा चोरी की घटना में तीन महिला अभियुक्ता भी शामिल रहीं। पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से चोरी का 2 मंगलसूत्र (सोने का), 5 बाली (सोने की), 2 कान का टप्स (सोने का), चोरी का 2 एन्ड्रायड मोबाइल और 1 की पैड मोबाइल बरामद किया है। इन सभी वस्तुओं की अनुमानित कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक पीयूष कुमार, प्रशि० उप निरीक्षक रोशनी नरवरिया, कांस्टेबल शिवम भारती, अखिलेश कुमार और महिला कांस्टेबल अर्चना यादव शामिल रहीं।
