अपराध
दक्षिण भारतीय वृद्धा ने फांसी लगाकर दी जान
वाराणसी। काशी अन्नपूर्णा वृद्धाश्रम में रहने वाली एक दक्षिण भारतीय वृद्धा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना लक्सा थाना क्षेत्र की है। मंगलवार सुबह वृद्धाश्रम के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो वृद्धा का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला।
मृतका की पहचान एजे शिवम्मा (79) के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिले के तेनाली तालुक की रहने वाली थीं। वृद्धाश्रम के प्रबंधक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि शिवम्मा 24 अक्टूबर 2009 से आश्रम में रह रही थीं।
घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रबंधक ने बताया कि शिवम्मा का अंतिम संस्कार काशी अन्नपूर्णा वृद्धाश्रम द्वारा कराया जाएगा।
