Connect with us

दुनिया

दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 179 लोगों की मौत

Published

on

चमत्कारिक रूप से बचे दो क्रू सदस्य

सियोल। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार सुबह हुए एक भयानक विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से दो चालक दल के सदस्य ‘ली’ और ‘क्वोन’ इस हादसे में बच गए। हालांकि, दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें हादसे की कोई याद नहीं है।

शॉक की स्थिति में दोनों क्रू मेंबर
32 वर्षीय चालक दल के सदस्य ली और क्वोन को आपातकालीन कर्मियों ने मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। ली, जो विमान के पिछले हिस्से में यात्रियों की मदद कर रहे थे, को सिर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। होश में आने के बाद उन्होंने डॉक्टरों से बार-बार पूछा, “क्या हुआ?” और “मैं यहां क्यों हूं?” डॉक्टरों का मानना है कि यह प्रतिक्रिया गहरे सदमे के कारण हो सकती है।

दूसरी ओर, ‘क्वोन जो’ भी विमान के पिछले हिस्से में थीं उनकी कई हड्डियां टूट गई हैं और उन्हें पेट में भी गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायल क्रू मेंबर वर्तमान में खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनकी स्थिति के कारण हादसे के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा करना संभव नहीं हो पाया है।

Advertisement

कैसे हुआ हादसा
यह हादसा सुबह 9:07 बजे उस वक्त हुआ, जब जेजू एयर की उड़ान 2216 बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रही थी और मुआन हवाई अड्डे पर लैंडिंग के प्रयास में थी। स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान एक पक्षियों के झुंड से टकरा गया, जिससे उसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।

विमान को बेली लैंडिंग कराने की कोशिश की गई, लेकिन जैसे ही यह रनवे पर उतरा, यह टूटकर टुकड़ों में बिखर गया। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल से घना धुआं उठने लगा।

ली और क्वोन दोनों को विमान के पिछले हिस्से के मलबे से निकाला गया। ली को उनके परिवार के अनुरोध पर दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे की गहन जांच की जा रही है, ताकि इसके सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page