Connect with us

गोरखपुर

थावे वाली मां के दरबार में मिला आशीर्वाद, जयदेश परिवार को हर्ष जीजा ने दी बधाई

Published

on

गोरखपुर। जयदेश परिवार के लिए शुक्रवार का दिन विशेष और भावनाओं से भरा रहा, जब मिडिया जगत में अपनी निष्ठा और मेहनत से पहचान बनाने वाले अरविन्द कुमार विश्वकर्मा को जयदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का खजनी तहसील क्राइम रिपोर्टर बनाए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर उनके मुंह बोले रिश्ते के जीजा सुनील कुमार तिवारी, जो इंडेन गैस एजेंसी के मालिक हैं, ने परिवार की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां थावे वाली के दर्शन का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि यह केवल पारिवारिक नहीं बल्कि धार्मिक सौभाग्य का क्षण है, जब मां थावे वाली के आशीर्वाद से नई जिम्मेदारी का आरंभ हुआ है।

थावे शक्तिपीठ, जो बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के गोपालगंज में स्थित है, मां के दिव्य चमत्कारों और सिद्धियों के लिए प्रसिद्ध है। मां थावे वाली के प्रति आस्था रखने वाले सुनील तिवारी ने बताया कि वे लंबे समय से अपने साले को मां के दरबार ले जाने का मन बना रहे थे, और अब यह अवसर साकार हुआ।

इस पावन अवसर पर जयदेश ब्यूरो चीफ गोरखपुर अरुण कुमार मिश्र भी मौजूद रहे। उन्होंने मां थावे वाली से समस्त जयदेश परिवार की उन्नति, सुख-समृद्धि और जनसेवा के संकल्प को सफल बनाने की कामना की।

Advertisement

मां के दरबार में हुए इस भावनात्मक क्षण ने न केवल पारिवारिक रिश्तों को और दृढ़ किया, बल्कि पत्रकारिता के माध्यम से समाज सेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। मां थावे वाली के जयकारों के बीच जयदेश परिवार ने इसे आशीर्वाद का अद्भुत क्षण बताया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page