चन्दौली
थाने से सौ मीटर दूर दो दुकानों में चोरी, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल

धानापुर (चंदौली)। स्थानीय थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। बीती रात चोरों ने स्थानीय थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित चौराहे पर दो दुकानों को निशाना बनाया और नकदी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया। इस घटना ने पुलिस की सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया, क्योंकि थाना चौराहे पर रात में पुलिस का पहरा रहता है वहीं घटना स्थल और थाने के बीच महज सौ मीटर का फासला होगा।
मिली जानकारी के अनुसार थाना चौराहा पर स्थित दीपू पटेल की मोबाइल की दुकान में छत की पटिया तोड़कर चोर नीचे दुकान में पहुंच गए। दुकान में रखे हजारों रुपये सहित मोबाइल एक्सेसरीज आदि चुरा ले गए। वहीं बगल में स्थित रमेश मिष्ठान भंडार से 40 हजार रुपये नकद, गाड़ी के कागजात और एलआईसी कागजात सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। चोरी की इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों सहित लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
धानापुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी चोर को पकड़ने में नाकाम रही है। इससे पहले भी कई वारदातें हुई हैं, जिनमें चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
बीते सितंबर महीने में स्थानीय थाना क्षेत्र के नौली गांव में भी चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई थी। जीवानंद मौर्य के घर में चोर छत के रास्ते घुसे और सोने की अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र, कान की बाली समेत 50 हजार रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए थे। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी थी।
इसी तरह 19 सितंबर को अहिकौरा गांव में श्वेता के घर से ढाई लाख रुपये की चोरी हुई थी। यह घटना उनके पति राधेश्याम पाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के ठीक दो दिन बाद हुई थी, जिससे परिवार को दोहरा सदमा लगा था।
इस संबंध में थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी गहनता से जांच की जा रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।