Connect with us

वाराणसी

थानेदारों को फटकार, साइबर अपराध, ट्रैफिक और अतिक्रमण पर पुलिस कमिश्नर सख्त

Published

on

गुमशुदगी मामलों में लापरवाही पर कार्रवाई तय, हर नाबालिग की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर अगस्त माह के अपराधों की समीक्षा बैठक की। बैठक में काशी, वरुणा और गोमती जोन समेत सभी विंग की रिपोर्ट पर चर्चा हुई। क्राइम मीटिंग में सबसे अधिक महिला अपराधों के मामले सामने आए, जिन पर शहर से लेकर देहात तक के थानेदार जवाब देते नजर आए।

पुलिस कमिश्नर ने महिला अपराधों पर कठोर रुख अपनाते हुए कहा कि इन अपराधों के विरुद्ध शून्य सहनशीलता बरती जाए। विशेषकर नाबालिगों की गुमशुदगी में तत्काल एफआईआर दर्ज करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने के निर्देश दिए।

उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ-साथ पुलिसिंग की सोच और कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लाने की नसीहत दी। जनशिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए IGRS पोर्टल, तहसील और थाना दिवस पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर निरीक्षण और थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट को अनिवार्य बताया।

Advertisement

ऑपरेशन चक्रव्यूह और यातायात प्रबंधन
बैठक में ऑपरेशन चक्रव्यूह और रात्रि चेकिंग के दौरान थानों की 20 प्रतिशत फोर्स लगाने व त्रिस्तरीय निगरानी व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए गए। यातायात प्रबंधन पर बोलते हुए पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि वेंडिंग जोन का शीघ्र निर्धारण किया जाए और सड़कों पर किसी भी प्रकार का वेंडिंग जोन न बने। साथ ही निर्माण कार्य से यातायात बाधित न होने देने और अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

साइबर अपराध पर सख्ती
साइबर अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने NCRP पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने, POS सिम कार्ड की समीक्षा कर फर्जी कार्ड रद्द करने, साइबर स्लेवरी और विदेशी धन प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैंकों को कड़ी KYC जांच सुनिश्चित करने और संदिग्ध खातों पर निगरानी रखने के आदेश भी दिए गए। साथ ही होल्ड धनराशि पर अग्रिम कार्यवाही और सभी कर्मियों द्वारा शीघ्र साइट्रेन कोर्स पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। आगामी त्यौहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।

पुलिस कमिश्नर के निर्देश के प्रमुख बिंदु

सड़क निर्माण/मरम्मत के नाम पर गड्ढा खोदकर छोड़ने वाले ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

पार्किंग व्यवस्था न होने या मॉल के बाहर वाहन खड़े करने पर संबंधित शॉपिंग मॉल बंद कराया जाएगा।

Advertisement

सड़क पर किसी भी प्रकार का वेंडिंग जोन नहीं बनाया जाएगा।

अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

NCRP पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

साइबर अपराध में प्रयुक्त सिम कार्ड के प्वाइंट ऑफ सेल (POS) की जानकारी एकत्र कर अपराधियों के नेटवर्क तक पहुंचा जाए।

POS सिम कार्ड की समीक्षा कर संदिग्ध व फर्जी दस्तावेज़ पर जारी कार्ड रद्द किए जाएं।

Advertisement

साइबर स्लेवरी व विदेशी धन प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई हो, बैंकों को कड़ी KYC जांच करनी होगी और संदिग्ध खातों पर निगरानी रखी जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page