गोरखपुर
थाना समाधान दिवस पर पहुंचे आठ प्रार्थना पत्र, एक का निस्तारण

गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। समाधान दिवस की अध्यक्षता सहजनवा के उपजिलाधिकारी केशरी नंदन त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी गीडा अरुण कुमार एस ने संयुक्त रूप से की।
कुल आठ प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक मामले का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष सात मामलों में निष्पक्ष जांच और त्वरित समाधान के लिए संबंधित लेखपाल व पुलिस टीमों को निर्देशित किया गया कि वे मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करें।
इस दौरान थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक तनवीर अहमद, अच्युदानंद राय, सुधाकर यादव सहित संबंधित विभागों के लेखपाल मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि आम नागरिकों को न्याय मिल सके।