Connect with us

अपराध

थाना रोहनियां व आबकारी की संयुक्त पुलिस टीम नें 362 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी| पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रोहनियाँ मय पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर वाहन टाटा ट्रक गुड्स कैरियर बदले हुए नम्बर BR 01 H 8482 जो चण्डीगढ़ से अवैध नाज़ायज अंग्रेजी शराब लादकर बिहार जा रही थी को पुलिस बल द्वारा मोहनसराय से लहरतारा मार्ग पर गांधी तिराहे से अभियुक्त चालक असलम पुत्र शाहिद उम्र करीब 40 वर्ष निवासी संजयनगर थाना धामोड़ जिला धार म0प्र0 को वाहन व अवैध शराब से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0315/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त असलम द्वारा बताया गया कि टाटा ट्रक में अंग्रेजी शराब लदी है जिसे चण्डीगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा था । चूकि बिहार में शराब प्रतिबन्धित है इसलिए अच्छे दाम में बिकती है और काफी मुनाफा हो जाता है तथा गाड़ी के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहा है कि साहब ट्रक का असली नम्बर DD 01 H 9297 है । मैने इसे बदल कर BR 01 H 8482 नम्बर का प्लेट इसी गाड़ी में लगा दिया है । ताकि ट्रक में लदे अवैध शराब को बिहार ले जाने में आसानी रहें । अधिक पैसा कमाने की लालच में शराब बिहार लेकर जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0नि0 विमल कुमार मिश्र , उ0नि0प्र0 अभिषेक कुमार तिवारी, का0 अवनीश यादव, का0 अनुनेष सिंह, का0 अनिल सिंह थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण,अबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, हे0का0 सिराजुद्दीन खाँ, का0 चन्द्रभान सिंह जनपद वाराणसी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa