वाराणसी
थाना प्रभारी लोहता और सारनाथ लाइन हाजिर, पुलिस आयुक्त ने दिखाई सख्ती

वाराणसी। पुलिस आयुक्त, मोहित अग्रवाल ने पुलिस कार्यप्रणाली की समीक्षा के बाद लापरवाही और जनसुनवाई में उदासीनता पर सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सारनाथ और लोहता के थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
थाना सारनाथ क्षेत्र में घटित कॉलोनाइज़र हत्या प्रकरण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी न होने, चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर नियंत्रण न होने और जनसुनवाई में रुचि न दिखाने के कारण थाना प्रभारी सारनाथ को हटाया गया है। इसी तरह, थाना लोहता के प्रभारी को अपराध नियंत्रण में सुस्ती, शिथिल पर्यवेक्षण और जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है।
प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस आयुक्त ने कुछ तबादले भी किए हैं। उप निरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी और महिला उप निरीक्षक निकिता सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। निरीक्षक राज बहादुर मौर्य को प्रभारी निरीक्षक लोहता तथा उप निरीक्षक शिवानन्द को थानाध्यक्ष सारनाथ नियुक्त किया गया है।