Connect with us

गाजीपुर

त्वरित मक्का विकास योजना पर कृषि गोष्ठी सम्पन्न

Published

on

किसानों को अनुदानित बीज व मिनी किट के लिए ऑनलाइन आवेदन का आह्वान

गाजीपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र, पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में शनिवार को त्वरित मक्का विकास योजना के अंतर्गत विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व नगर पालिका परिषद गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. रागिनी दूबे एवं डॉ. ओमकार सिंह ने किसानों को मक्का की खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारियां प्रदान कीं। तकनीकी सहायक पारस नाथ एवं डॉ. ओमकार सिंह ने किसानों को त्वरित मक्का विकास योजना की विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया कि मक्का की खेती को प्रोत्साहित करने हेतु व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।

50 एकड़ में बायो-9544 मक्का प्रजाति का प्रदर्शन

उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में बायो-9544 प्रजाति का 50 एकड़ क्षेत्रफल में प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। साथ ही, 6 कुंतल संकर मक्का बीज सभी विकास खंडों के कृषि निवेश केंद्रों पर सामान्य वितरण हेतु उपलब्ध है। प्रदर्शन हेतु बीजों पर शत-प्रतिशत अनुदान, जबकि सामान्य वितरण पर 50 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है।

Advertisement

तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

प्रदेश सरकार की राज्य सहायता प्राप्त तिलहन बीज मिनीकिट वितरण योजना के तहत तोरिया बीज (2 किलो प्रति पैकेट) निशुल्क दिए जाएंगे। इसके लिए 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत कृषकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

लक्ष्य से अधिक आवेदन होने की स्थिति में ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। प्रत्येक चयनित कृषक को केवल एक मिनीकिट पैकेट मिलेगा, जिसका वितरण च्वै मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडारों से किया जाएगा।

कृषि विभाग ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि वे समय रहते पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर मक्का और तोरिया बीजों का लाभ उठाएं तथा आधुनिक तकनीकों से फसल उत्पादन में वृद्धि करें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page