राज्य-राजधानी
त्रिची में कावेरी नदी किनारे रॉकेट लॉन्चर मिलने से हड़कंप
त्रिची। तमिलनाडु के त्रिची जिले में कावेरी नदी किनारे एक रॉकेट लॉन्चर ग्रेनेड मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बुधवार शाम अंडानल्लूर मंदिर के पास कुछ श्रद्धालुओं ने नदी किनारे सीढ़ियों पर एक रहस्यमयी वस्तु देखी। इसे देखकर वहां मौजूद लोग घबराकर भागने लगे। श्रद्धालुओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जीयापुरम पुलिस और बम विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई।
जांच में पाया गया कि नीले और काले रंग की यह वस्तु एक रॉकेट लॉन्चर थी। इसे तुरंत भारतीय सेना की 117 इन्फैंट्री बटालियन के हवाले कर दिया गया। पुलिस अधिकारी घटना की गहन जांच में जुटे हैं और मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लिट्टे की सक्रियता पर बढ़ी चिंता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी प्राथमिक जांच इस पर केंद्रित है कि रॉकेट लॉन्चर ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा। केंद्रीय एजेंसियों ने पहले भी राज्य सरकार को चेता रखा है कि लिट्टे (LTTE) फिर से तमिलनाडु में अपने पांव पसारने की कोशिश कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका से समुद्री रास्ते के जरिए अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है, और इसके जरिए नक्सलियों और असामाजिक तत्वों तक ये सामान पहुंचाए जा रहे हैं।
आईएसआई का मॉड्यूल खड़ा करने का खतरा
इसके साथ ही खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आईएसआई भी कोलंबो से समुद्री रास्ते के जरिए तमिलनाडु में अपने मॉड्यूल को स्थापित करने की कोशिश में है। रॉकेट लॉन्चर का इस प्रकार अचानक मिलना इन गतिविधियों से भी जुड़ा हो सकता है।
पुलिस का कहना है कि हर संभावित दिशा से मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।