राज्य-राजधानी
त्योहारों से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, मिलावटी खोया नष्ट

सन्त कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम ने त्योहारों को देखते हुए गुरुवार को जनपद में खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।
खलीलाबाद तहसील के सेमरियावा कस्बे में अर्जुन स्वीट्स से खोया का नमूना लिया गया। मौके पर लगभग 10 किलोग्राम दूषित खोया (लगभग 3,000 मूल्य) पाया गया, जिसे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में तत्काल नष्ट कर दिया गया।
इसके साथ ही शमीम किराना स्टोर से नमकीन का नमूना तथा इजराहुलहक किराना स्टोर से किसमिस का नमूना जांच के लिए लिया गया। सभी नमूने प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जांच टीम ने दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई में लापरवाही पाई गई। स्वच्छता में सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार अब्दुल कादिर किराना मर्चेंट (बाघनगर) को भी स्वच्छता की स्थिति सही न होने पर नोटिस दिया गया।
खाद्य सुरक्षा टीम ने संबंधित प्रतिष्ठानों पर “फूड सेफ्टी कनेक्ट एप” के माध्यम से फीडबैक स्टीकर लगाए, ताकि उपभोक्ता अपनी राय तुरंत दे सकें।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगामी दीपावली व भाईदूज पर्व को देखते हुए लगातार जारी रहेगा, ताकि आमजन को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।