गोरखपुर
त्योहारों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, डीआईजी ने बढ़ाई चौकसी

बाजारों में पैदल गश्त कर लिया हालात का जायजा
गोरखपुर। दीपावली और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए गोरखपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को परखने और नागरिकों में विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर परिक्षेत्र डॉ. एस. चनप्पा ने शनिवार को एसपी सिटी अभिनव त्यागी के साथ शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त की।
डीआईजी ने सबसे पहले थाना शाहपुर क्षेत्र के असुरन चौराहे से खजांची चौराहा तक पैदल भ्रमण किया। उन्होंने बाजारों में व्यापारीगण और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और पुलिस की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके बाद डीआईजी डॉ. चनप्पा ने थाना कैंट क्षेत्र के सिटी मॉल तिराहा से गोलघर होते हुए कचहरी चौराहा तक बाजारों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस बल को भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और संवेदनशील स्थानों पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने कहा कि, “त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि लोग निश्चिंत होकर खरीदारी कर सकें और त्योहार का आनंद ले सकें।”
उन्होंने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और सतत गश्त की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न आने दें।