Connect with us

वाराणसी

त्योहारों पर वाराणसी से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

Published

on

जम्मू-लुधियाना रूट पर बाढ़ और भूस्खलन के कारण छह ट्रेनें रद्द

वाराणसी। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 05314/05313 गोमती नगर-महबूबनगर-गोमती नगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 28 सितंबर से 2 नवंबर तक हर रविवार गोमतीनगर से और 29 सितंबर से 3 नवंबर तक महबूबनगर से हर सोमवार को छह फेरों के लिए चलेगी। 28 सितंबर को गोमतीनगर से रात 12:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1:35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

साथ ही, जम्मू और लुधियाना की ओर जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। पंजाब में आई बाढ़ और जम्मू में भूस्खलन की घटनाओं के कारण 12355 अर्चना एक्सप्रेस, 22317 हमसफर एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें 9, 16 और 23 सितंबर को निरस्त रहेंगी।

इसके अतिरिक्त जम्मू से वाराणसी आने वाली 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस भी मंगलवार को निरस्त रही। 22318 सियालदह हमसफर एक्सप्रेस, 12356 अर्चना एक्सप्रेस, 03222 समर स्पेशल बुधवार को भी निरस्त रही। 03310 जम्मूतवी धानापुर स्पेशल को तीन, सात, दस सितंबर को निरस्त रहेगी।

रेलवे से जुड़ी एक और बड़ी खबर है कि कज्जाकपुरा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण लगभग 95% पूरा हो चुका है। सितंबर 2019 में इसकी आधारशिला हुई थी, और इसे इसी महीने के भीतर पूरा किया जाना है। पहले जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन प्रशासनिक कारणों से प्रोजेक्ट में देरी हुई।

Advertisement

सभी यात्री अपनी यात्रा से पहले ट्रेन शेड्यूल की जांच करें और त्योहारों के दौरान रेलवे की सभी सूचनाओं से अपडेट रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page