मिर्ज़ापुर
तेज रफ्तार वाहन ने भिखारी को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने फोड़े शीशे

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में नई वीआईपी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे बैठे भिखारी को कुचल दिया। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उसके शीशे तोड़ दिए। घायल भिखारी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक वाहन नई वीआईपी मार्ग से ऊपर मंदिर की ओर जा रहा था, तभी उसने सड़क किनारे बैठे भिखारी राकेश कुमार यादव के दाहिने हाथ पर चढ़ाते हुए एक दुकान में टक्कर मार दी। इस टक्कर की चपेट में आकाश कुमार नाम का चार वर्षीय बच्चा भी आ गया, जो मोमोज की दुकान पर खड़ा था। बच्चे के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
दुर्घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने वाहन को रोक लिया। गुस्साई भीड़ ने वाहन के शीशे तोड़ दिए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में मोमोज की दुकान का भी काफी नुकसान हुआ है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा करने वाला वाहन अयोध्या का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वाहन चालक की पहचान की जा रही है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर आक्रोश है और वे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।