Connect with us

वाराणसी

तेज रफ्तार कार पलटी, तीन लोग घायल

Published

on

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, एयरबैग नहीं खुले

वाराणसी। वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी के पास बाईपास की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मारुति ब्रेजा कार अचानक सामने आए एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। संतुलन बिगड़ने के कारण कार पहले डिवाइडर पर चढ़ी और फिर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

हादसे में शामिल कार का नंबर UP65 CN 8998 बताया गया है। जिस समय दुर्घटना हुई, उस समय कार में तीन लोग सवार थे। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तीनों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में लोगों की सहायता से कार को सीधा कर सड़क किनारे खड़ा किया गया।

हादसे में कार को काफी नुकसान पहुंचा, जबकि सवारियों को चोटें आईं। चौंकाने वाली बात यह रही कि कार के पलटने के बावजूद उसके एयरबैग नहीं खुले। उस समय वाहन में गाना बज रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में चालक ने बताया कि विपरीत दिशा से अचानक आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में कार फिसल गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

स्थानीय लोगों ने ब्रेकर बनाने की उठाई मांग

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील बन चुका है। यहां तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के साथ-साथ अचानक सामने आ जाने वाले दोपहिया वाहन अक्सर हादसों की वजह बनते हैं। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल, ट्रैफिक संकेतक, ब्रेकर और अन्य सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page