दुर्घटना
तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

वाराणसी। जिले के कपसेठी–बाबतपुर मार्ग पर भूसौला–बाराडीह गांव के पास रविवार शाम हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक तेज रफ्तार आर्टिका कार ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और स्कूटी दोनों के परखच्चे उड़ गए। सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार चालक और अन्य लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर सड़क जाम खुलवाया। मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित हो गए और दोनों शवों को सड़क पर रखकर कपसेठी–बाबतपुर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान आशीष मिश्रा (35 वर्ष) पुत्र प्रेम शंकर, निवासी बाराडीह (नोनरा) और शंकर (55 वर्ष) पुत्र पन्ना राम, निवासी बाराडीह (मछहा) के रूप में हुई है। दोनों स्कूटी से कपसेठी की ओर से अपने घर जा रहे थे।
मृतक शंकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी इसरावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह दो बेटों का पिता था। वहीं, आशीष मिश्रा स्थानीय मंदिर में पुजारी का कार्य करते थे। उनके निधन से पत्नी अनुज देवी, दो पुत्र और तीन पुत्रियों का सहारा टूट गया है।
पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार की औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गए।