वाराणसी
तेज रफ्तार कार ने मचाया कहर, पांच लोग घायल
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में इंग्लिशिया लाइन चौराहे के पास एक बेकाबू कार ने पांच लोगों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक लहुराबीर इलाके का रहने वाला है।
Continue Reading