दुर्घटना
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन मजदूरों की मौत
बिजनौर। जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे ने तीन मजदूरों की जान ले ली। यह दर्दनाक हादसा फुलसंदा गांव में उस वक्त हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीनों युवक काम पर जा रहे थे। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी, जबकि कार का चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान सईद (45), नूर शाह (55) और नूर आलम (30) के रूप में हुई है। तीनों नहटौर के श्यालू नंगला गांव में राजमिस्त्री का काम करने जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को तुरंत सीएचसी पहुंचाया गया, जहां सईद और नूर शाह को मृत घोषित कर दिया गया। नूर आलम को गंभीर हालत में बिजनौर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
परिजनों में कोहराम मचा है और गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि फरार चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
