गाजीपुर
तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो लोग घायल

गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के नंदगंज-चोचकपुर मार्ग पर शुक्रवार को अपराह्न करीब एक बजे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसा श्री ठाकुरजी राम लक्ष्मण जानकी इंटर कॉलेज, बरहपुर के समीप हुआ। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदगंज से चोचकपुर की ओर जा रही एक कार ने सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नंदगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान सोनू विश्वकर्मा (35 वर्ष), निवासी कोढ़नीपुर थाना नंदगंज और सुनील बिन्द (26 वर्ष), निवासी कुंडीपुर थाना नंदगंज के रूप में हुई है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक सवार चोचकपुर की ओर से आ रहे थे और जब वे चार पहिया वाहन के समीप पहुंचे, तो वाहन चालक ने बीच से निकलने की कोशिश की, जिससे दोनों बाइक सवारों को टक्कर लग गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने मंगवाया। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी। सड़क किनारे पड़ी बाइकें सायं चार बजे तक घटनास्थल पर ही देखी गईं।