दुर्घटना
तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, दूसरा घायल
पढ़ाई कर रहा था मृतक, हाल ही में हुआ था गौना
पिंडरा (वाराणसी)। जनपद में मंगलवार को बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पर लखमीपुर गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने गैरेज के सामने खड़ी तीन बाइकों और कुर्सी पर बैठे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर गड्ढे में पलट गई। हादसे में रसूलपुर निवासी राहुल विश्वकर्मा (26) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लखमीपुर के राहुल गुप्ता (24) गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने लगाया जाम, मुआवजे की मांग
दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। घटना की सूचना पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और फूलपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने उचित कार्रवाई और सहायता का आश्वासन देकर आधे घंटे के भीतर जाम को समाप्त कराया।
पढ़ाई कर रहा था मृतक, हाल ही में हुआ था गौना
मृतक राहुल विश्वकर्मा बीए का छात्र था। उसके पिता कमलेश विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिन पहले ही उसका गौना हुआ था। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से कार को कब्जे में ले लिया और जौनपुर के नेवढ़िया थाने के नोनारी निवासी कार चालक प्रदीप जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
कार की टक्कर से तीन बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रशासन से इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।