गाजीपुर
तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, वाहन जब्त

गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मां कामाख्या धाम मंदिर के समीप देर रात एक तेज रफ्तार सफारी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के बक्सर जिले के ईशापुर निवासी कृष्णा यादव (30 वर्ष) पुत्र हृदय नारायण यादव के रूप में हुई है।
दुर्घटना एनएच-124सी पर कामाख्या धाम के मुख्य गेट के पास हुई। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही सेवराई चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेश चंद्र दुबे पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सूचित किया। वहीं गहमर कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रही सफारी को जब्त कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।