वाराणसी
तेज गरज-चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश, मेन होल में घुसी स्कूटी

रिपोर्ट - सुभाष चंद्र सिंह
वाराणसी। बुधवार को वाराणसी समेत आसपास के जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत तो मिली लेकिन आवागमन को लेकर काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों पर फिसलन की स्थिति बन गई थी, जिसकी वजह से कई बाईक सवार फिसल कर गिर पड़े और मामूली रूप से चोटिल हो गए।
वाराणसी में पार्षद, मेयर, विधायक, मंत्री और प्रधानमंत्री तक हैं, लेकिन विकास मेन होल के ढक्कन की तरह गायब है। सरकार की पोल हल्की सी बरसात में ही खुल जा रही है। नरिया वार्ड के साकेत नगर में बरसात बंद होने के बाद कामकाजी महिला घर को लौट रही थी, तभी खुले मेन होल के अंदर उसकी स्कूटी घुस गई।
क्षेत्रीय लोगों ने महिला को निकाला और स्कूटी हटाई। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि खुले मेन होल के बारे में कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को भी बारिश का अंदेशा व्यक्त किया है। बारिश होने से तापमान में न्यूनतम गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी बारिश होने की पूरी संभावना है। बुधवार को बारिश होने की वजह से रात का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।