गाजीपुर
तेज़ रफ्तार बाइक सवार ने वृद्ध किसान को मारी टक्कर, मौत
नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के इमीलियां गांव में तेज़ रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार वृद्ध किसान को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विलम्ब से मिली जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के किशोहरी गांव निवासी वृद्ध किसान विशुनी बिंद (70) के पास खेत नहीं था, जिसके चलते वह दूसरे के बंटाई पर खेत लेकर उसमें खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह बुधवार को घर से साइकिल से खेत पर जा रहे थे। अभी वह इमीलियां गांव पहुंचे ही थे कि तभी तेज़ रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह साइकिल सहित सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
उधर, टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से बाइक सहित फरार हो गया। दुर्घटना के बाद खून से लथपथ सड़क पर गिरे वृद्ध विशुनी बिंद को परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र हैं, जिसमें एक पुत्र बाहर काम करता है। घटना के बाद मृतक की पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
