वाराणसी
तेंदुआ ने युवक पर किया जानलेवा हमला, ड्रोन से निगरानी शुरू

वाराणसी। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा बस्ती में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया और एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वन विभाग और पुलिस की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
घटना उस समय घटी जब गांव का युवक फूल तोड़ने के लिए बाग में गया था। झाड़ियों में छिपे तेंदुए को देखकर उसने तुरंत गांव वालों को फोन कर बुलाया। स्थानीय निवासी अमित मौर्य ने लाठी लेकर तेंदुए पर हमला किया, जिससे तेंदुआ बौखला गया और उस पर झपट पड़ा। उसने अमित की पीठ, पेट और हाथ को बुरी तरह नोच डाला। आसपास मौजूद 25 से अधिक लोगों ने लाठियों से तेंदुए को भगाया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद तेंदुआ बस्ती की ओर भाग गया। इलाके के करीब 5000 लोग घरों में कैद हो गए हैं। कई लोगों ने दरवाजे बंद कर लिए हैं और छतों पर शरण ले रखी है। प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।
वन विभाग के 100 से अधिक कर्मी सुबह 9 बजे से सर्च अभियान चला रहे हैं। पूरे 2 किलोमीटर के दायरे में जाल बिछाया गया है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।