खेल
तृतीय स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति कैरम टूर्नामेंट का दूसरा दिन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: पुरुष वर्ग में शिवदयाल यादव, नूरैन खान, जमुनाधर उर्फ झुन झुन गुप्ता, अश्वनी चक्रवाल अभिषेक विश्वकर्मा, गौरव गुप्ता , तथा महिला वर्ग में रितम्भरा, हरियाली सिंह, मन्तसा इकबाल, सौम्या यादव ,कामना गुप्ता, अंजलि केशरी और रिशिता केशरी क्वार्टर फाइनल में ।
सिंह निकेतन मलदहिया में लीग कम नाकआउट आधार पर खेली जा रही तृतीय स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह स्मृति विन्टर कैरम लीग टूर्नामेंट के दूसरे दिन रोचक और कड़े मुकाबलों के बाद आये परिणाम के अनुसार महिला एवं पुरूष वर्ग के दोनों मुकाबलों में सभी वरीय खिलाड़ी= पुरुष वर्ग में शिवदयाल यादव, नूरैन खान, जमुनाधर उर्फ झुन झुन गुप्ता, अश्वनी चक्रवाल अभिषेक विश्वकर्मा, गौरव गुप्ता , तथा महिला वर्ग में रितम्भरा, हरियाली सिंह, मन्तसा इकबाल, सौम्या यादव ,कामना गुप्ता, अंजलि केशरी और रिषिता केशरी क्वार्टर फाइनल में पंहुचने में कामयाब रहे ।।
आज खेले लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे। = महिला वर्ग के लीग मुकाबलों मेंअंजलि गुप्ता ने आर्या यादव को, 12=24,20=24और 25=7 से कामना गुप्ता ने अलविया खानम को25=0,25=5 से और मनतसा ईकबाल ने सानियां को 25=5 और 25=4 से,अंजलि कैशरी ने आर्या यादव को 25=0,25=0 से, रितम्भरा ने रेणुकाराय को 25=5,25=10 से , मन्तसा इकबाल ने सौम्या यादव, रिसिता केशरी ने शिखा सिंह को 14=5,16=6 से
को 25=1,25=7 से, कामना गुप्ता ने शिखा सिंह को 25=0,22=14से, हरियाली सिंह ने रेणुकाराय राय को 20=18,25=4 से, दीपाली यादव ने अंजलि गुप्ता को 23=4, 14=12 से, हराया ।
हराया जब कि पुरूष वर्ग के लीग मैचों में गौरव गुप्त ने प्रखर जायसवाल कोष25=2,25=3 से, शिवदयाल यादव ने अश्वनी मौर्या को 24=11,23=14 से, अशोक सिंह ने वैभव नारायण सिंह को 25=4,25=12 से,जमुनाधर उर्फ झुन झुन गुप्ता ने हर्षित केशरी को 25=7,25=5 से, नूरैन खान ने कलिमुर्हमान को 25=13,22=19 से, अश्वनी चक्रवाल ने श्रीप्रकाश सोनी को25=6,25=9 से,प्रियान्शू सिंह ने अरविन्द को 15=4,12=6 से , अभिषेक विश्वकर्मा ने वैभव नारायण सिंह को 25=20,25=13 से, सूरज प्रसाद ने रवि आर्या को22=12,1=25,25=4 से, कृष्ण दयाल यादव ने प्रशान्त कुमार को 25=7,25=5 से , गौरव गुप्ता ने शाहिद जमाल को 25=4,25=0 से,अश्वनी चक्रवाल ने प्रियान्शू सिंह को 25=4,20=5 से, सन्दीप यादव ने अरविन्द त्रिवेदी को 25=4,25=1 से, अश्वनी मौर्या ने प्रियान्शू यादव को 24=19,19=17 से, कृष्ण दयाल यादव ने अखिल सिंह को 25=5,25=7 से ,नूरैन खान ने तेजस्व मिश्रा को 25=2, 24=5 से शिवदयाल यादव ने प्रियान्शू यादव को 23=5,25=11 से, जमुनाधर उर्फ झुन झुन गुप्ता ने सन्दीप यादव को 18=5,20=11 से अभिषेक विश्वकर्मा ने अशोक कुमार सिंह को 17=14 24-18से, हराया समाचार देने तक महिला एवम पुरुष दोनो वर्ग में अन्तिम क्वार्टर फाइनल में पंहुचने के लिये खेले जाने वाला मैच प्रगति पर था ।
आज दूसरे दिन का मैच शुरू करने से पूर्व प्रतियोगिता में वाराणसी कैरम एसोसिएशन के अधिशाषी श्रो संजय सुरेखा और उनकी संस्था अनकामन को टूर्नामेंट में आर्थिक सहयोग के लिये आयोजन समिति की ओर से बैजनाथ सिंह और अश्वनी चक्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
मैचों का संचालन उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के अध्यक्षश्री बैजनाथ सिंह के दिशानिर्देशन और प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा तथा सहायक चीफ रेफरी रवि आर्या के नेतृत्व में अशवनी चक्रवाल, सन्दीप यादव ,अभिषेक विश्वकर्मा, प्रसाद सोनी, झुनझुन गुप्त, अंजलि गुप्त, गौरव गुप्त, मन्तसा इकबाल, दीपाली यादव, हरियाली सिंह ,कृष्ण दयाल यादव आदि ने किया ।
आयोजन समिति के अनुसार कल यानी 22 जनवरी दिन रविवार को प्रतियोगिता केमहिला पुरुष दोनों वर्गों के सभी क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाईनल मैच खेले जायेंगे उसके तुरंत बाद यानी अपरान्ह साढ़े तीन बजे प्रतियोगिता का पुरस्कार विवरण समारोह सम्पन्न होगा ।
