वाराणसी
तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर स्वरूप में दर्शन देंगे बाबा विश्वनाथ

वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ भक्तों को अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन देंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं और कांवड़ियों का धाम की ओर आना शुरू हो जाएगा। मंदिर तक सभी कतारें स्टील बैरिकेडिंग से होकर गुजरेंगी, जिससे सुरक्षा और सुव्यवस्था बनी रहे।
इस बार विशेष आकर्षण के रूप में बाबा की झांकी अर्धनारीश्वर स्वरूप में सजाई जाएगी। दशाश्वमेध घाट से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों को एंड-टू-एंड बैरिकेडिंग के जरिए मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था की गई है। धाम में श्रद्धालुओं का स्वागत रेड कार्पेट पर पुष्प वर्षा से किया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पेयजल काउंटर, ग्लूकोज और ओआरएस वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। धाम में ‘खोया-पाया केंद्र’ भी बनाया गया है, जिसमें बहुभाषी कर्मचारी तैनात हैं। इसके अलावा चिकित्सा टीमों को पांच स्थानों पर नियुक्त किया गया है और दो एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेंगी।
धाम परिसर और आसपास का इलाका सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी में रहेगा। मंदिर में प्रवेश के दौरान जिगजैग बैरिकेडिंग के जरिए भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने की योजना बनाई गई है।
मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं, ताकि भक्तगण शांति और श्रद्धा के साथ बाबा का जलाभिषेक कर सकें।