गाजीपुर
तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खानपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिधौना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमल भूषण राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अन्तरजनपदीय चोरों के एक सक्रिय गिरोह को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामपुर एवं सिधौना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी घोघवा पानी टंकी के पास छिपे हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से तीन आरोपियों धर्मेन्द्र प्रजापति उर्फ कल्लू, मगन गौड और धुरेन्द्र हरिजन उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ और छानबीन के दौरान इनके पास से एक इलेक्ट्रिक मोटर, एक स्टार्टर (जो रामपुर के एक ईंट उद्योग से करीब 15 दिन पहले चोरी किया गया था), एक एलजी कंपनी का टीवी और एचपी का प्रिंटर (जो वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से चोरी हुआ था) और मिश्रान बस्ती सिधौना से चोरी हुई लाल रंग की सर्राफा बैग में रखे 5320 रुपये बरामद किए गए।
इन चोरों के खिलाफ थाना खानपुर में मुकदमा संख्या 222/25, 118/25 और थाना चोलापुर, वाराणसी में मुकदमा संख्या 315/25 बीएनएस की धारा 331(4)/305(क) के तहत केस दर्ज है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सिधौना उपनिरीक्षक कमल भूषण राय व उनकी टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के इस कार्य को सराहना मिली है और जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियान लगातार जारी है।