वाराणसी
तीन बाल अपचारी गिरफ्तार, चोरी की छः मोटरसाइकिल बरामद
वाराणसी। सारनाथ पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली। विभिन्न धाराओं में वांछित तीन बाल अपचारी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की। पकड़ी गई मोटरसाइकिलों में एक अपाचे, एक हीरो स्प्लेंडर, दो बुलेट, एक सुपर स्प्लेंडर और एक आई स्मार्ट स्प्लेंडर शामिल हैं।
एसीपी (सारनाथ, सर्किल) डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये अभियुक्त अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति और गलत संगतों के प्रभाव में आकर इस तरह की चोरीयों को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी सारनाथ क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी, उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, महिला कांस्टेबल मोनिका सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों के संबंध में थाना लालपुर, थाना चौबेपुर, कैंट और सारनाथ थाने में मुकदमा पंजीकृत है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।