Connect with us

गाजीपुर

तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत, परिवार में कोहराम

Published

on


दुल्लहपुर (गाजीपुर)। जिले के शिवपुर ग्रामसभा में गुरुवार दोपहर तकरीबन 12:30 बजे गरज-चमक के साथ तेज बारिश और हवाओं ने तबाही मचा दी। खेतों में फसल समेट रहे लोग तेज आंधी और बिजली गिरने से सहम गए। इस दौरान जखनियां तहसील अंतर्गत दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के निवासी अंकुर यादव (उम्र 16) अपने घर के पास अनाज और पशुओं के चारे को समेटने में व्यस्त थे। उसी समय तेज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। वहीं पास में मौजूद उनकी मां सीमा देवी भी बिजली की तीव्रता से बेहोश होकर गिर पड़ीं।

बिजली गिरते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई।

अंकुर यादव तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता जनार्दन यादव वर्तमान में सऊदी अरब में कार्यरत हैं। अंकुर तीसरी संतान था और वर्तमान में आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसकी असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa