Connect with us

वाराणसी

तीन दिवसीय निःशुल्क बालिका/महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

Published

on

वाराणसी। आरम्भ स्पोर्ट्स एण्ड फिटनेस एकेडमी व ‘क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त’ के संयुक्त तत्वावधान में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के ‘निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज’, तुलसीपुर, महमूरगंज के सभागार में 12 से 14 अप्रैल 2024 तक तीन दिवसीय ‘मिशन शक्तिसेना अभियान’ के आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। विभिन्न स्कूलों की लगभग 250 छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया है।

तीन दिन तक काशी की मातृशक्तियों को प्रशिक्षण भारत के जाने-माने प्रशिक्षकगण मुख्य प्रशिक्षक सेन्सेई डीबी राय (चेयरमैन , आइकिडो गाेजू फोरम इंडिया ), सहायक प्रशिक्षक के रूप में सेम्पई चांग देव भोसले, सेम्पई प्रमोद यादव और आइकिडो ऑफ उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रशिक्षक अजीत श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

ये आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क था। संस्था की तरफ से प्रशिक्षुओं को सर्टिफिकेट, पत्रिका और ‘सेठ एम आर जयपुरिया बनारस’ से सभी बच्चियों को टी-शर्ट के साथ ही तीनों दिनों तक प्रशिक्षण के उपरान्त फलाहार ‘बनारस स्वर्ण कला केन्द्र’ तरफ से प्रदान की गई।आज के मुख्य अतिथि संस्थापक सचिन सनातनी ब्रह्म एकम राष्ट्र और विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र उपाध्याय, प्रान्त अध्यक्ष क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त थे। क्रीड़ा भारती से *श्री गोपाल सेठ*, प्रान्त कार्यालय प्रमुख, नितीश सिंह सह प्रान्त मंत्री, राजेन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष कराटे संघ, मातृशक्ति मीनू ग्रोवर और नेहा सिंह, पराग डेयरी से जीव राठौड़ व शिवम् शर्मा, सेन्सेई गणेश विश्वकर्मा, शिवम् पाण्डेय, रोहित रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

मिशन शक्तिसेना अभियान के अन्तर्गत “बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन प्रदेश के पांच जिलों में चैत्र नवरात्र 2024 से शारदीय नवरात्र 2024 तक किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में काशी, द्वितीय चरण मिर्जापुर, तृतीय चरण अयोध्या, चतुर्थ चरण मथुरा और पंचम चरण गोरखपुर में सम्पन्न होगा।इस कार्यक्रम का सफल संयोजन अखिलेश रावत और पंकज श्रीवास्तव प्रान्त अध्यक्ष क्रीड़ा भारती काशी प्रान्त द्वारा किया गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page