गाजीपुर
तीन तस्कर गिरफ्तार, 17 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

गाजीपुर। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगसर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। शनिवार को थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने अपनी टीम के साथ ग्राम नगसर मीर राय से 17 पेटी अंग्रेजी शराब 8PM पाउच (कुल मात्रा 146.88 लीटर) बरामद की। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों में बिहार के पटना जिला निवासी अमित कुमार पुत्र सुबोध, अखिलेश यादव पुत्र कमला राम और छपरा जिला की बबिता देवी पत्नी देवानन्द शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि यह शराब हुंडई सेंट्रो कार में लदी हुई थी। बरामदगी के साथ दो मोबाइल फोन भी मिले हैं। इस मामले में थाना नगसर में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिराज सरोज व उनकी हमराह शामिल रहे।
Continue Reading