Connect with us

राज्य-राजधानी

तिहाड़ जेल के अंदर बेचैनी में गुजरी केजरीवाल की रात, जेल सुप्रिटेडेंट को इस वजह से देनी होगी टॉफी‌ की खुराक

Published

on

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया। उन्हें कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। केजरीवाल की पहली रात बेचैनी में गुजरी। इस दौरान वह अपने बैरक में टहलते रहे। 14X8 के सेल में उन्हें नींद नहीं आई। माथे पर चिंता की लकीरें और शिकन के कारण उनका शुगर लेवल भी काफी कम था और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें जरूरी दवा भी दी गई।

जेल में केजरीवाल अपने खुद के बिस्तर पर सोए, जो जेल द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले नियमित बिस्तर से अलग था। डायबिटीज को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल को सुगर सेंसर और ग्लूकोमीटर, इसबगोल, ग्लूकोज और अचानक शुगर कम होने पर जेल सुप्रिटेडेंट द्वारा टॉफी देने को कहा गया है। केजरीवाल को तिहाड़ जेल में सोमवार को 4 बजे लाया गया। सेल में भेजे जाने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण किया गया। पत्नी सुनीता और दोनों बेटे मंगलवार को उनसे मुलाकात कर सकते हैं।

मंगलवार की सुबह केजरीवाल ने अपने सेल में ध्यान लगाया। इसके बाद उन्हें चाय और बिस्किट दिया गया। सेल के बाहर दो जेल वॉर्डर और सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है। जेल प्रशासन सीसीटीवी के जरिए उन पर निगरानी रख रहा है। इसके अलावा एक क्यूआरटी टीम को भी सेल के बाहर तैनात रखा गया है।

केजरीवाल ने जेल प्रशासन और जज से रिक्वेस्ट करते हुए रामायण, महाभारत की किताबें मांगीं थीं, वह उन्हें उपलब्ध करा दी गईं हैं। जिसे उन्होंने कुछ समय के लिए पढ़ा भी। इसके अलावा उन्हें धार्मिक लॉकेट भी पहनने की इजाजत दी गई है जिसकी मांग उन्होंने कोर्ट में की थी। केजरीवाल ने 6 लोगों का नाम दिया है जिनसे व मुलाकात करना चाहेंगे। इनमें उनकी पत्नी सुनीता और बेटा- बेटी शामिल हैं। मुलाकातियों की लिस्ट में उनके निजी सचिव बिभव कुमार और संदीप पाठक भी शामिल हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa