वायरल
तिब्बत में भूकंप के तेज झटके, यूपी-बिहार तक महसूस हुआ कंपन

नई दिल्ली तिब्बत क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके दर्ज किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह भूकंप रात 2 बजकर 41 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे, अक्षांश 29.02N और देशांतर 87.48E पर स्थित था।
भूकंप के झटके तिब्बत से सटे भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लोगों ने स्पष्ट कंपन महसूस किया, जिसके बाद कई लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
इससे पहले 9 मई, 2025 को भी तिब्बत में भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। उस समय रात 8:18 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।
भूगर्भीय विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है। ऐसे में समय-समय पर यहां भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, संबंधित एजेंसियां इन घटनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।