वाराणसी
तालाब में उतराया मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
मिर्जामुराद (वाराणसी)। करधना गांव के एक तालाब में सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक, मछली पकड़ने के लिए जाल डालते समय महिला का शव तालाब में तैरता हुआ देखा गया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
घटना की जानकारी मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस तुरंत हरकत में आई। एडीसीपी आकाश पटेल और एसीपी राजातालाब के साथ थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला और साक्ष्य एकत्रित किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव लाल साड़ी, लाल ब्लाउज और पीले पेटीकोट में था, और मांग में सिंदूर लगा हुआ था।
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को तालाब में मछली पकड़ने के दौरान ऐसा कुछ नहीं देखा गया था। सोमवार सुबह जब मछली पकड़ने के लिए फिर से जाल बिछाया गया, तो शव नजर आया। घटना के दौरान दो थानों की सीमा विवाद के चलते पुलिस को शव निकालने में लगभग डेढ़ घंटे की देरी हुई।
गौरतलब है कि मिर्जामुराद क्षेत्र में दो महीने पहले एक युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की घटना हुई थी, जिसमें अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
