वाराणसी
तहसील परिसर में आत्मदाह करने वाले मृतक के घर पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल

जिलाधिकारी से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद, आवास व लगाए गए जुर्माना को हटाने हेतु मांग करते हुए सरकार पर निशाना
मिर्जामुराद (वाराणसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सपा प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राजातालाब तहसील परिसर में बीते दिन तहसील में आग लगाकर आत्महत्या करने वाले महंत वशिष्ठ नारायण गौड़ के घर मिर्जापुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में पहुंचकर बड़े भाई राम लखन गौड़ तथा उनकी पत्नी गीता देवी तथा बेटा कपिल देव गौड़ सहित परिवार वालों से मिलकर ढाढ़स बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया।
जिसके दौरान एमएलसी आशुतोष सिन्हा, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रिबू श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री एवं प्रदेश महामंत्री लल्लन राय, राष्ट्रीय महासचिव अनुसूचित जनजाति डॉ. विनोद भास्कर गौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति काली प्रसाद गौड़, विधानसभा अध्यक्ष सेवापुरी पखंडी बिंद आदि प्रतिनिधि मंडल की टीम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मृतक के परिवार वालों को न्याय दिलाने हेतु सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का हम लोग काम करेंगे।
एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने जिलाधिकारी वाराणसी को फोन करके मृतक के परिजन को आवास बनवाने तथा उनके ऊपर लगाए गए जुर्माना राशि को हटाने तथा आवासीय पट्टा तथा कृषि पट्टा व आर्थिक मदद दिलाने हेतु मांग की।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक महेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष महिला सभा शशि यादव, अमरनाथ यादव, राम सिंह यादव, कन्हैया राजभर, विनोद भास्कर गौड़, एडवोकेट सुनील सिंह, सुजीत मास्टर, अनिल यादव, सुनील सोनकर, राजेश यादव, बबलू यादव, पूर्व प्रधान हरिशंकर बिंद, कैलाश गौड़, अवधेश पटेल, दिनेश गौड़, मनोज यादव इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।