गाजीपुर
तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
बहरियाबाद (गाजीपुर)। जिले की थाना बहरियाबाद पुलिस ने अपराधियों और अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को चेकिंग के दौरान इरफान उर्फ अरमान (19), पुत्र असलम अंसारी, निवासी आराजी कस्बा स्वाद को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और चोरी की सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल बरामद की। मोटरसाइकिल पर गलत नंबर प्लेट उप 61 AQ 8881 लगी थी, जबकि सही नंबर UP 35 AZ 4372 है।
चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में थाना सैदपुर में मामला पंजीकृत (मौ0अ0सं0-182/2025, धारा 303(2) बीएनएस) है। वहीं, आरोपी के विरुद्ध थाना बहरियाबाद में मामला (मौ0अ0सं0-183/2025, धारा 317(2)/319(2)/318(4)/336(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट) दर्ज किया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading
