मिर्ज़ापुर
तनाव मुक्ति के लिए ब्रह्माकुमारीज का विशेष अभियान 21 से

मिर्जापुर। ब्रह्माकुमारीज, मिर्जापुर द्वारा GIC मिर्जापुर के मैदान में 21 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित होने वाले 9 दिवसीय “अलविदा तनाव” कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए आज संस्था सेवा केंद्र “प्रभु उपहार भवन” में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर जिले के प्रमुख समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और यूट्यूब चैनलों के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विश्व विख्यात तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने कहा कि आज तनाव समाज के हर वर्ग को प्रभावित कर रहा है। इससे रिश्तों में बिखराव, स्वास्थ्य समस्याएं और सामाजिक विसंगतियाँ उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र समाधान आध्यात्मिक जीवन शैली है, जिसे लोग कठिन समझकर अपनाने से कतराते हैं। “अलविदा तनाव” कार्यक्रम लोगों को सरलता से जीवन जीने की कला सिखाएगा।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम नेपाल जोन के निदेशक ब्रह्माकुमार दीपेंद्र ने संस्था की विश्वव्यापी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। ब्रह्माकुमार प्रदीप ने पूनम बहन का परिचय देते हुए उनके योगदान को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भ्राता बीके पंकज भाई, सोनभद्र सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुमन दीदी और मिर्जापुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके बिंदू दीदी उपस्थित रहीं। बीके बिंदू दीदी ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।
प्रेस वार्ता के अंत में सभी पत्रकारों का स्वागत-सत्कार किया गया, उन्हें ब्रह्मा भोजन कराया गया और सम्मान स्वरूप सौगात भेंट कर विदा किया गया।