Connect with us

धर्म-कर्म

तड़वा बीर बाबा का मंदिर जहां एक घंटा बांधने से होती है मुराद पूरी

Published

on

चंदौली के दांडीताल स्थित तड़वा बीर बाबा का मंदिर जहां एक घंटा बांधने पर हर मन्नत होती है पूरी। ऐसी मान्यता है कि, तड़वा वीर बाबा का मंदिर घंटे वाले मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है।

तड़वा बीर बाबा मंदिर की मान्यता इतनी दूर-दूर तक है कि ट्रक से लेकर बाइक सवार जो भी जीटी रोड पर यहां से गुजरते है वह अपनी यात्रा को सुखद और सफल बनाने के लिए यहां रुक कर तड़वाबीर बाबा का आशीर्वाद जरूर लेते है। मान्यता यह है भी है कि तड़वाबीर बाबा के नाम की तुलसी पत्ती की माला जो भी आदमी अपने वाहन में रख लेता है उसकी यात्रा को बाबा सुखद बना देते हैं।

इसके अलावा भी बाबा लोगों की तमाम मुरादें पूरी करते हैं और बदले में लोग यहां घंटा बांधते हैं। हजारों घंटों से तड़वाबीर बाबा के इस मंदिर में 24 घंटे लोग दर्शन के लिए आते हैं। इस दौरान 7000 तक तुलसी की मालाएं यहां बिक जाती हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa